ऋषिकेश के लिए आफत बनी बरसात, नदियां उफान पर, घरों और सड़कों पर पानी का कब्ज़ा
- ANH News
- 16 सित॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के रूप में बरस रही आफत कोहराम मचाने में लगी है। गंगा के साथ-साथ बाकि नदियों भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिसे देख लोगों की रूह कांपने लगी है। लगातार पहाड़ों में हो रही बरसात निचले इलाकों में कहर बनकर टूट रही है। ऋषिकेश और आसपास का इलाका बारिश की वजह से प्रभावित हो गया है। रंभा नदी का जलस्तर बढ़ने से शिवाजी नगर और एम्स के नजदीक घरों में पानी भर गया है। जबकि चंद्रेश्वर नगर में भी बरसाती नाले उफान पर आने से लोगों के घर पानी घुस गया है। सड़कों पर बाढ़ का नजारा देखा जा रहा है।
वहीं नटराज से ढालवाला के बीच बना पुल भी चंद्रभागा नदी के उफान पर आने से कुछ देर के लिए डूबा हुआ नजर आया। चंद्रभागा का पानी हाईवे पर आया तो पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को रोका। इसके अलावा 14 बीघा नए पुल के पास चंद्रभागा नदी के बहाव से तटबंध का करीब 50 मीटर हिस्सा बह गया। इससे 14 बीघा की आबादी के लिए खतरा पैदा हो गया है।

फिलहाल सिंचाई विभाग पुलिस के साथ मिलकर वायर क्रिएट और सेटबैक लगाने में लगा है। मनसा देवी क्षेत्र में भी जंगल का पानी भर गया है। मनसा देवी के निकट रेलवे ट्रैक भी जलभराव होने से डूब गया है। श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग भी पानी से लबालब है। रायवाला के निकट सौंग नदी भी उफान पर है। गंगा नदी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही है। त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल गंगा में डूब चुका है। प्रशासन ने लोगों को गंगा और बरसाती नदियों से दूर रहने की सलाह दी है।
ऋषिकेश और आसपास के इलाके में भारी बारिश की वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कई इलाकों में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मदद के लिए पहुंची है। पुलिस के अलावा एसडीआरएफ और प्रशासनिक मशीनरी इस भयावह स्थिति को देखते हुए एक्टिव है।

पार्षद लव कंबोज ने बताया कि रंभा नदी के किनारे तटबंध बनाने की मांग कई बार प्रशासन से की जा चुकी है। लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने का ही नतीजा है कि आज रंभा नदी का उफान लोगों के लिए नुकसान का सबब बन रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से रोजगार पहले ही नहीं है ऊपर से घरों में पानी भरने के कारण खाने-पीने की दिक्कत शुरू हुई है। प्रभावित लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।





