ऋषिकेश में बारिश का कहर, जगह-जगह बने गड्ढे, उखड़ी सड़कें
- ANH News
- 13 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में भारी बारिश की वजह से हरिद्वार रोड पर कई जगह सड़क धस गई है। कई स्थानों पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। सड़क धंसने और गड्ढों की वजह से हादसे होने की आशंका बनी हुई है। इसी के साथ गड्ढों की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम भी हो रहा है।
बता दे कि ऋषिकेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की कई सड़कों को भारी नुकसान भी हुआ है। कई सड़कों का डामर उखड़ कर पानी में बह गया है।
इस बरसात में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना हरिद्वार रोड पर वाहन चालकों को करना पड़ रहा है। पुरानी चुंगी पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है और वाहन चालकों को यह गड्ढे दिखाई नहीं देते। आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। अखंड आश्रम के सामने भी एक बड़ा गड्ढा सड़क पर हुआ है। जो सड़क हादसों को न्योता देने में लगा है। त्रिवेणी घाट चौक पर गटर का ढक्कन भारी बारिश के बीच लापता हो गया है। गटर का पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। चौक पर ही सड़क अंदरुनी रूप से धंस गई है। जिसमें बारिश का पानी तेजी से अंदर समा रहा है।
पुलिस ने बैरिकेडिंग गेट लगाकर वाहनों को गड्ढे में जाने से बचाने का प्रयास किया है। जगह संकरी होने की वजह से त्रिवेणी घाट चौक पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।





