Rishikesh: श्रीराम के जयघोषों से गूंजा बनखंडी, हनुमान ध्वज पूजन और निमंत्रण पत्र का लोकार्पण
- ANH News
- 7 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 8 सित॰

बनखंडी, 7 सितम्बर: सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी इस वर्ष अपनी 65वीं भव्य रामलीला के मंचन की तैयारी में जुट गई है। इस शुभ अवसर से पहले शनिवार को रामलीला मैदान, बनखंडी में हनुमान ध्वज पूजन का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
विशेष अतिथियों में संत-महंत लोकेश दास, स्वामी केशव स्वरूप, नगर निगम के मेयर शंभू पासवान, तथा नगर निगम के अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से हनुमान ध्वज की पूजा-अर्चना कर विधिवत ध्वज स्थापना की। इसी अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा तैयार किया गया निमंत्रण पत्र भी विधिवत रूप से विमोचित किया गया।
कार्यक्रम में नगर के श्रद्धालुजनों ने "जय श्री राम" के जयघोष एवं भजन-कीर्तन के साथ भागीदारी निभाई। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। धार्मिक उल्लास के साथ लोगों ने हनुमानजी की आराधना कर रामलीला के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की।
इस पावन अवसर पर पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, संदीप शास्त्री, रविंद्र राणा, सुधीर राय, गोपाल सती, पार्षद माधवी गुप्ता, संध्या एकांत गोयल, सिमरन, अमित उप्पल, देवेंद्र प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला को विशेष रूप से भव्य, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने की तैयारी की जा रही है। रामलीला का मंचन पारंपरिक शैली में आधुनिक तकनीक का समावेश करते हुए किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो।





