top of page

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की रिपोर्ट अब घंटों में, खेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 21 जन॰
  • 2 मिनट पठन


ree

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के मद्देनज़र खेल अधिकारी अब सीधे ग्राउंड जीरो, यानी आयोजन स्थलों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए खेल मंत्री रेखा आर्या को रिपोर्ट करेंगे। खेल मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे बचे हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट अब एक या दो दिन में नहीं, बल्कि घंटों के हिसाब से दें। उनका लक्ष्य 22 जनवरी की शाम तक सभी बचे हुए कार्यों को पूरी तरह से पूरा करना है।


समीक्षा बैठक में खेल मंत्री ने यह भी बताया कि सभी जनपदों में आयोजित किए जाने वाले खेलों के स्थलों पर वेन्यू मैनेजर पहले ही पहुंच चुके हैं। आयोजन स्थल उन्हें सौंपे जा चुके हैं और अधिकांश स्थलों का वेन्यू हैंड ओवर का काम पूरा हो चुका है। बाकी कार्य 22 जनवरी की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। इन वेन्यू मैनेजर्स का मुख्य काम इन स्थलों का अंतिम सौंदर्यीकरण करना होगा, जिससे आयोजन स्थल पर अंतिम टच मिल सके और खेलों के लिए तैयार हो सकें।


इसके अलावा, खेल मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर जेई (जूनियर इंजीनियर) और एई (असिस्टेंट इंजीनियर) खेल समाप्ति तक मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी समय कार्य की जरूरत होने पर वे तत्परता से मदद कर सकें। पेयजल निगम और अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से यह भी कहा गया कि यदि उनके कार्य पूरे हो गए हैं, तो वे तुरंत उस स्थान को डीप क्लीन करके खाली कर दें।


वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जब अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि बचे हुए काम एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा, तो खेल मंत्री ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि अब वे दिनों के हिसाब से नहीं, बल्कि घंटों में समय दें कि कब तक यह कार्य पूरी तरह से पूरा होगा।


खेल मंत्री का यह स्पष्ट संदेश था कि अब हर काम की गति तेज की जाए और सभी कार्य 22 जनवरी तक पूरी तरह से समाप्त कर दिए जाएं, ताकि राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां बिना किसी अड़चने के सफलतापूर्वक पूरी हो सकें।

bottom of page