स्वर्गाश्रम जौंक में नहीं होगी पानी की किल्लत, नया पेयजल टैंक बनेगा समाधान
- ANH News
- 12 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के चारों वार्डों में भविष्य में पेयजल संकट की समस्या नहीं होगी। जल निगम कोटद्वार द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से स्वर्गाश्रम जौंक पंपिंग पेयजल योजना का विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत 8 लाख लीटर क्षमता का नया पेयजल टैंक बनाया जा रहा है। इस टैंक के निर्माण से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू होगी और कई अन्य इलाकों को भी लाभ मिलेगा।
बढ़ती आबादी और व्यावसायिक गतिविधियों से बढ़ा संकट
वर्तमान में क्षेत्र में 15 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक से पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन यह टैंक कई दशक पुराना है और जब इसका निर्माण हुआ था, तब यहां की आबादी कम थी और होटल व व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सीमित थे। जैसे-जैसे आबादी और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ीं, क्षेत्र में गर्मियों के दौरान पेयजल किल्लत की समस्या गहराने लगी।
इन इलाकों को मिलेगा फायदा
नए टैंक के निर्माण से भूतनाथ, स्वर्गाश्रम, जौंक गांव, किरमोला गांव, गरुड़चट्टी और लक्ष्मण झूला क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत 1080 नए जल कनेक्शन लगाए जाएंगे और सड़कों पर कई स्थानों पर पेयजल टैंक भी बनाए जाएंगे, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
पुलिस चौकियों को भी मिलेगा कनेक्शन
इस योजना का फायदा जानकी सेतु पुलिस चौकी, लक्ष्मण झूला पुलिस चौकी और गरुड़चट्टी पुलिस चौकी को भी मिलेगा। अभी तक इन चौकियों में पानी का कनेक्शन नहीं है, जिससे पुलिस कर्मियों को बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ता है। खासतौर पर चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के दौरान, जब यहां पुलिस बल बढ़ा दिया जाता है और बुजुर्ग व बच्चे भी पानी के लिए चौकियों पर पहुंचते हैं, तब समस्या और गंभीर हो जाती है।