Raiwala: विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 4.5 पेटी शराब बरामद, 1 गिरफ्तार
- ANH News
- 3 अग॰
- 1 मिनट पठन

रायवाला: आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार 2 अगस्त को आबकारी टीम ऋषिकेश के द्वारा रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 01 अभियुक्त जय सिंह भंडारी पुत्र धन सिंह भंडारी निवासी रायवाला जनपद देहरादून को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से...
-60 पाउच माल्टा टेट्रा पैक
-65 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की
-11 पव्वे imperial blue व 16 पव्वे
-रॉयल स्टैग एवं 34 बीयर केन किंगफिशर की बरामद की गई।
कुल बरामद शराब की मात्रा 4.5 पेटी हैं। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
इस दौरान कार्रवाई की टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, दीपा अंकित कुमार व आशीष चौहान शामिल रहे।





