top of page

Rishikesh: तहसील दिवस पर ADM का 'जनता मिलन', दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 1 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: आज नगर निगम सभागार में तहसील दिवस के मौके एडीएम के सामने फरियादियों की परेशानी सुनी गयी। देहरादून एडीएम जय भारत सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में ऋषिकेश वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए दरबार लगाया गया। आयोजित सभा में एडीएम के सामने हरेक समस्या को सुना गया करीब ढाई घंटे चली इस सभा में 43 फरियादियो के शिकायतों की फाइल का मसौदा तैयार हो गया।

इसमें अधिकतर शिकायतें संबंधित अधिकारीयों की जानकारी में होने के बावजूद किसी कारणवश उन समस्याओं का कोई हल नहीं किया गया था। एडीएम ने संबंधित अधिकारीयों से समस्याएं संज्ञान में आने के बाद भी कोई समाधान न करने पर जवाब तलब किये और उन्हें निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर करें।

ree

देहरादून एडीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायत नगर निगम से संबंधित सामने आई है। इसके अलावा पुलिस, वन विभाग, लोक निर्माण, नमामि गंगे, यूपीसीएल, नेशनल हाईवे, एमडीडीए, समाज कल्याण से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई हैं। सभी शिकायतों को संबंधित विभागों में फॉरवर्ड किया जा रहा है। जिससे समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर हो सके।


अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के दौरान फरियादियों को अपने विश्वास में लेने और सूचना देने के लिए निर्देशित किया है। यदि किसी अधिकारी के लापरवाही मिलेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page