Rishikesh: शराब की दूकान पर अतिक्रमण के मामले का खुलासा, प्रशासन की चेतावनी के बाद हटना शुरू
- ANH News
- 3 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: खारास्रोत में शराब के ठेके का विरोध लगातार जारी है इस बीच ठेके द्वारा अतिक्रमण का भी खुलासा हुआ है। प्रदर्शनकारियों के चेहरे पर इस बात की ख़ुशी है कि आंदोलन के बीच अतिक्रमण का हटना भी शुरू हो चुका है। संचालित हो रही शराब की दुकान के संचालक ने 114 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण किया हुआ है। यह अतिक्रमण प्रशासन की चेतावनी के बाद संचालक ने अपने मजदूरों से हटवाना शुरू कर दिया है।
आंदोलनकारियों का कहना है कि उनके आंदोलन की वजह से ही शराब की दुकान पर हुए अतिक्रमण का खुलासा हुआ और अब अतिक्रमण हटना भी शुरू हो गया है। धीरे-धीरे उनका आंदोलन रंग लाएगा और एक दिन सरकार को जन भावनाओं के अनुरूप शराब की दुकान को बंद करना पड़ेगा।
बता दे कि अजेंद्र हत्याकांड के बाद शुरू हुए आंदोलन के बीच शराब की दुकान के संचालक पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा था। मामले में राजस्व विभाग की जांच पड़ताल में शराब की दुकान का 214 वर्ग मीटर जमीन पर संचालित होना पाया गया। जबकि संचालक को केवल 100 वर्ग मीटर भूमि ही आवंटित है। ऐसे में अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से शराब की दुकान के संचालक को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। इसी कड़ी में संचालक में खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया है।





