top of page

नशे के खिलाफ आबकारी टीम की कार्रवाई, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक घर से 37.5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। दबिश के दौरान एक महिला के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


गौरतलब है कि रविवार 3 अगस्त को सुबह आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा चलाए गए अभियान में मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक घर में दबिश दी गई। जहां घर के आंगन में गड्ढे के अंदर 50 पाउच छिपाकर रखे गए थे जिनमें करीब 750 ml कच्ची शराब भरी है। कुल शराब लीटर में 37.5 लीटर,जब्त की गई। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत महिला के विरुद्ध धारा 60 मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में तड़के 11 बजे आबकारी टीम ऋषिकेश को मुखबिर से अवैध कच्ची शराब के भंडारण की जानकारी प्राप्त हुई। जिसपर आबकारी टीम द्वारा रुसा फार्म में एक व्यक्ति को 50 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, प्रत्येक पाउच में लगभग डेढ़ लीटर कच्ची शराब भरी हुई है।


बरामद कुल कच्ची शराब की मात्रा 75 लीटर लगभग हैं। गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण मंगत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी भोगपुर थाना जसपुर जिला उद्यम सिंह नगर को मौके से गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


कुल बरामद कच्ची शराब का विवरण 112.5 लीटर

कुल 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए ( एक महिला,एक पुरुष)।


ree

टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,अंकित कुमार, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।

bottom of page