Rishikesh: बजरंग सेतू के पास दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान
- ANH News
- 12 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: सोमवार को निर्माणाधीन बजरंग सेतु के निकट दर्दनाक हादसा हुआ है। नीलकंठ मार्ग पर लगी पांच अस्थाई दुकानों में संदिग्ध रूप से आग लगी है। आग लगने से सभी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने का अंदाजा है। इसके अलावा दुकानों के पास खड़ी एक स्कूटी भी आग की चपेट में आकर जल गई है।
यह घटना सुबह करीब 3 बजे की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हो पाई। संचालक आग लगने की घटना को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहे हैं। संचालक अंदेशा जता रहे हैं कि शायद किसी ने दुकानों में आग लगाकर उन्हें भारी भरकम नुकसान पहुंचाया है। दुकान जलने से संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और वह आर्थिक रूप से टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि घटना हादसा है या कोई साजिश है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।





