top of page

चंद्रभागा नदी में हाथरस के पति-पत्नी मजदूरी से लौटते समय बहे, तलाश जारी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: बरसात के चलते गंगा लगातार तेज धारा के साथ बह रही हैं। इस बीच एक दंपति लापरवाही की वजह से गंगा में बह गए हैं। दरअसल दोनों पति-पत्नी पिंटू(26) और लक्ष्मी(25) दिहाड़ी मजदूरी का काम करके वापस अपने घर की ओर चंद्रेश्वर नगर लौट रहे थे। उसी दौरान त्रिवेणी घाट से चंद्रेश्वर नगर जाते समय पिंटू और लक्ष्मी गंगा में मिल रही बरसाती नदी चंद्रभागा को टी पॉइंट पर पार करने लगे। तभी रौद्र रूप में बह रही गंगा में लक्ष्मी बहने लगी। गंगा में बहाव अधिक होने के कारण लक्ष्मी बहती चली गई और यह दृश्य देखकर पिंटू ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लक्ष्मी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पिंटू भी गंगा के बहाव की चपेट में आ गया। इस कारण पिंटू और लक्ष्मी दोनों गंगा में बह गए।


प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया। लेकिन अभी तक गंगा में पिंटू और लक्ष्मी का कुछ पता नहीं चला है।


वहीं त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि पिंटू और लक्ष्मी दोनों ने चंद्रेश्वर नगर में किराए का कमरा लेकर रह रहे है। मूल रूप से दोनों हाथरस उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।


एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन घटनास्थल से बैराज तक चलाया जा रहा है। गंगा उफान पर है इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

bottom of page