IDPL के पास झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने पहुँचाया एम्स
- ANH News
- 24 जुल॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश 24 जुलाई: आज बृहस्पतिवार को आईडीपीएल हॉकी मैदान में एक नवजात शिशु लावारिस स्थिति में मिला। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और बच्चे को एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया।
दरअसल आज सुबह 5 बजे आइडीपीएल हॉकी ग्राउंड के निकट लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उसी दौरान कुछ लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी जब पास जाकर देखा तो नवजात शिशु बिना कपड़ो के झाड़ियों में पड़ा था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के कांस्टेबल अजीत और अनिल पयाल पहुंचे। शिशु को कपड़े में लपेटकर तुरंत प्रभाव से ऋषिकेश एम्स पहुँचाया। पुलिस ने देखा नवजात को मिट्टी में पड़े रहने से उसके शरीर पर चींटियां भी होने लगी थी। वहीँ पुलिस नवजात बच्चे को फेंकने वाली माँ की तलाश कर रही हैं।

समाज पर इस खबर का क्या होगा असर?
आजकल समाज में ऐसे मामले बहुत सामने आ रहे हैं। ऐसी घटनाये जब देखते-सुनते है तो लगता है माँ की ममता और पिता का दुलार नाम जैसी बातें सालों पहले के संस्कार रहे होंगे। जोकि आज की दुनिया में बहुत कम देखने को मिलती हैं। इस दुनिया में एक माँ को सबसे ऊँचा दर्जा दिया गया हैं लेकिन आज जब एक माँ ही बच्चे को दुनिया में लाकर ऐसी निर्दयता से फेंक दे तो फिर दुनिया में कौन होगा जिसपर कोई भरोसा करेगा? नौ माह तक एक बच्चे को अपनी कोख में पालने के बाद भी कैसे एक औरत का मातृत्व मर सकता हैं? हमारे समाज के लिए ऐसी ख़बरें दूसरों को भी कलंकित करने का काम करती हैं और दूसरी नारी को भी एक गलत कदम की ओर धकेलती हैं। एक गलती को सुधारने के लिए दूसरा गलत कदम उठाना बहुत बड़ा अपराध हैं। जो कभी भी समाज में दोबारा होने से रोकना होगा। इसके लिए समाज में जागरूकता अभियान की जरुरत हैं।





