Rishikesh: अवैध निर्माण के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, गंगा से 200 मीटर के दायरे में शामिल
- ANH News
- 25 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: एम्स रोड पर गली नंबर चार में एक निर्माण के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस गुस्से में क्षेत्रीय पार्षद भी शामिल हैं। गली के लोगों ने निर्माण को अवैध बताते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है।
एमडीडीए से इस निर्माण को सील और ध्वस्त करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गली नंबर 4 का मुहाना बहुत छोटा है। गली बहुत संकरी है। जिसमें दो पहिया वाहन भी ढंग से आमने-सामने से क्रॉस नहीं हो सकते। इस गली में अवैध रूप से निर्माण कर बड़ी इमारत बनाई जा रही है। जबकि यह निर्माण गंगा से 200 मीटर के दायरे में शामिल है और यह निर्माण एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहा है। दिन-रात निर्माण को पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों की नींद उड़ गई है। पहले भी इस निर्माण को रोकने के लिए एमडीडीए से मांग की गई लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई।
क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार संगर ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। दोबारा से कम पोर्टल पर शिकायत की जा रही है। लोगों का आरोप है कि इस अवैध निर्माण को एक शहर का जाना माना ठेकेदार बना रहा है। जिसके सिर पर सत्ताधारी सरकार का हाथ है।





