ऋषिकेश के बच्चों को मिला दुबई के 'पेंसिल मैन' का उपहार, समूण फाउंडेशन ने किये वितरित
- ANH News
- 2 अग॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: श्यामपुर खदरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आज नामचीन पेन्सिल मैन ने 'बेस्ट ऑफ़ लक' के किट्स उपहार के रूप में भेजें हैं। जिन्हें पाकर बच्चे काफी उत्साहित और खुश नजर आये। अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को प्रसिद्ध शख्स द्वारा उपहार भेजना विद्यालय के शिक्षकों के लिए भी काफी गौरान्वित करने वाला था।
दरअसल समूण फाउंडेशन के संस्थापक विनोद जेठूड़ी के हाथ पेंसिल मैन ने छात्रों के लिए यह उपहार भेजे थे। उपहार वितरित करने के लिए कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह पुंडीर के साथ विनोद जेठूड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर छात्रों को पेंसिल मैन के उद्देश्य से अवगत कराया और उनको पेंसिल, रबर, स्केल, शॉपनर और स्टेशनरी के सामान से बनी बेस्ट ऑफ लक किट्स उपलब्ध कराई। वहीं स्कूल के 400 छात्रों ने 'बेस्ट ऑफ लक' की किट्स मिलने पर स्टूडेंट्स ने भारत से दुबई में बैठे वेंकट रमन को संदेश भेजा है कि वह अपने स्कूल का नाम देश में रोशन करके दिखाएंगे।
समूण फाउंडेशन के मैनेजर कमल जोशी ने बताया कि दुबई में 'पेंसिल मैन' के नाम से मशहूर वेंकट रमन कृष्णमूर्ति एक समाजसेवी है। वह शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं। वेंकट रमन ने 24 घंटे में स्कूलों के लिए सबसे बड़ी संख्या में स्टेशनरी दान करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था भी इस साल सरकारी और गैर सरकारी 120 स्कूलों में अध्यनरत 10 हजार से अधिक छात्रों को यूनिफॉर्म वितरित कर चुकी है।
फिलहाल उनका ऋषिकेश के निकट श्यामपुर में निशुल्क समूण कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चल रहा है। जो छात्र निशुल्क रूप से कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं। वह इंस्टिट्यूट में जाकर संपर्क कर सकते हैं।





