top of page

Rishikesh: हवाई फायरिंग में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बाकि आरोपियों की तलाश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हवाई फायर कर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। बैराज के निकट एक युवक पर हवाई फायर कर भागे तीन आरोपी को खांडगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से तीन देशी तमंचे एवं कारतूस भी बरामद किया।


पूरा घटनाक्रम-

दरअसल शनिवार की रात करीब 9:30 बजे बैराज के नजदीक हरियाणा नंबर की कार में सवार युवकों ने हवा में फायरिंग कर मौके से भाग छूटे थे। बुधवार को तीनों आरोपी विशाल कश्यप उर्फ सूटर (20), हिमांशु उर्फ प्रशांत(19) और दीक्षित कुमार(19) खांड गांव की पार्किंग से हिरासत में लिया गया। इस मामले के बाबत कोतवाली में वैभव रावत निवासी गुमानीवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी।


वहीं कोतवाली में एसपी जया बलूनी और कोतवाल प्रदीप राणा ने पीड़ित वैभव रावत एवं साथी हिमांशु जाटव से मुलाकात की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पर वैभव रावत ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। एसपी जया बलूनी ने वैभव रावत को विश्वास दिलाया कि उसे आरोपियों से खौफ खाने की जरूरत नहीं है। पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।

वहीं फायरिंग मामले में फरार मुख्य आरोपी हर्ष चौधरी और पार्षद लव कंबोज की भी तलाश कर रही है। पुलिस इन दोनों के हर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।


bottom of page