top of page

Rishikesh: शादी में जा रहे तीन युवकों का वाहन खाई में गिरने से दर्दनाक मौत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 23 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश से कार में सवार तीन युवकों की वाहन समेत खाई में गिरने से मौत हो गई। तीनों किसी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वाहन सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा गूलर पावकी देवी मार्ग पर देर रात हुआ है। घायलों की पहचान निखिल रमोला और तनुज पुंडीर निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है।


एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद उनकी टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला है। जबकि मृतकों के शव निकालकर पुलिस के हवाले किए हैं। मुनिकीरेती थाना पुलिस पंचायतनामा और पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद जहां शादी समारोह की खुशियों ने खलल पड़ा, वहीं मृतकों के घर कोहराम मच गया है। भाई दूज से पहले इन तीन युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


जानकारी के अनुसार घायल और मृतक देर रात अपने वाहन से शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गूलर पावकी देवी मार्ग पर वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और खाई में गिर गया। लोगों की सूचना पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

bottom of page