Rishikesh: नगर निगम की टीम के साथ व्यापारियों की अभद्रता
- ANH News
- 24 अग॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 25 अग॰

ऋषिकेश की कृषि उत्पादन मंडी समिति में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। उस दौरान नगर निगम की टीम के साथ व्यापारियों ने बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की कर दी।
रवि फ्रूट एजेंसी से जब्त की गई 15 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को भी सरकारी वाहन से जबरदस्ती बाहर निकाल लिया। नगर निगम की टीम ने समझाने का प्रयास किया तो व्यापारी विरोध में उतर गए।
मुख्य सफाई निरीक्षक अमित नेगी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और नगर निगम की टीम के साथ व्यापारियों के द्वारा अभद्रता करने की तहरीर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ नगर निगम ने मंडी समिति के सचिव को सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में रोकने के लिए पत्र भी भेजा है।
पुलिस के मुताबिक नगर निगम की टीम कृषि उत्पादन मंडी समिति में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान रवि फ्रूट एजेंसी पर नगर निगम की टीम को 15 किलो पॉलिथीन बरामद हुई। इसलिए नगर निगम की टीम ने संचालक आशीष पर 25 हजार का जुर्माना लगाया और पॉलिथीन को जप्त कर लिया।
यह जानकारी मिलते ही व्यापारी एकत्रित हो गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। देखते ही देखते व्यापारियों ने जब्त की गई पॉलिथीन को सरकारी वाहन से बाहर निकाल लिया और नगर निगम की टीम के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।





