top of page

Rishikesh: सड़क हादसों पर परिवहन विभाग का प्रयास, नुक्कड़ नाटक कर बता रहे हैं ट्रैफिक नियम

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 17 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

ऋषिकेश: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क हादसों की हकीकत से रूबरू कराने का प्रयास किया है। इसके लिए परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के आयोजन शुरू किए हैं। परिवहन विभाग इन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि इनसे प्रेरणा पाकर वाहन चालक अपने परिवार और उन मुश्किल हालातों को महसूस करें। साथ ही उस भयावह स्थिति को याद करें जोकि दुर्घटना के कारण उनके परिजन को देखनी पड़ सकती है। इससे ट्रैफिक के नियमों प्रति जागरूक बने एवं नियमों का सख्ती से पालन करें।


नुक्कड़ नाटक में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान तड़प-तड़प मरने वाले और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की हकीकत दिखाई जा रही है। जिससे कि लोग सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सचेत बने और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।


इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने आज रोडवेज बस स्टैंड और सहायक संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम किया। जिसमें लोगों को शराब पीकर वाहन ना चलाने, ओवर स्पीड पर नियंत्रण रखने, सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने के संबंध में जागरूक किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि विभाग ने गुड सेमेरिटन की योजना को भी शुरू किया है। जिसके तहत सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को इनाम दिया जाएगा। मदद करने वाले से पुलिस और अन्य कोई अधिकारी कोई पूछताछ भी नहीं करेगा।

bottom of page