दो नशा तस्कर गिरफ्तार
- ANH News
- 24 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने नशे तस्करी मामले में दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम गांजा और 6.23 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
आरोपियों की पहचान:
1). चेतन पंवार निवासी शांति नगर ढालवाला
2). मनोज बिष्ट निवासी डांडी रानी पोखरी
फिलहाल पुलिस ने दोनों नशा तस्करों से बरामद नशे की सामग्री कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई होनी थी इस संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है।
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम में श्यामपुर चौकी प्रभारी सुमित चौधरी और बस अड्डा चौकी प्रभारी जैनेंद्र राणा शामिल थे जिन्हें पुलिस कप्तान द्वारा इस सफलता के लिए सराहा गया है। बताया कि शहर में शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है और लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।
वहीं कोतवाल ने शहर वासियों से नशा करने और बेचने वालों की जानकारी गुप्त रूप से पुलिस को देने की अपील की है।





