top of page

Rishikesh: एक्सप्रेस की चपेट में आई महिला की मौत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 21 अग॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 22 अग॰

ree

ऋषिकेश में सोमेश्वर नगर के सामने रेलवे ट्रैक पर एक महिला बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। अचेत अवस्था में पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।


ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना 20 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे की है। जब सोमेश्वर नगर के सामने रेलवे ट्रैक पर एक महिला के बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक महिला अचेत हालत में ट्रैक किनारे पड़ी है। जिसका बाया पैर घुटने से ऊपर टूटा हुआ है। पुलिस किसी तरह महिला को एंबुलेंस से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।


कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है और उसने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है।


बाड़मेर एक्सप्रेस के लोको पायलट संजय वर्मन ने पुलिस को बताया कि महिला अचानक इंजन के सामने आ गई। जिस कारण महिला को इंजन की साइड से टक्कर लगी। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल महिला का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। महिला की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

bottom of page