Rishikesh: श्यामपुर में युवक ने की खुदकुशी, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
- ANH News
- 29 जुल॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 30 जुल॰

ऋषिकेश: श्यामपुर के गड़ी मयचक क्षेत्र में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक युवक पर मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मामले में परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर श्यामपुर पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए घेराव किया और कार्रवाई की मांग की।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय तिरपन सिंह ने गड़ी मयचक स्थित अपने घर के अंदर मंगलवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि एक युवक से मृतक का विवाद चल रहा था। विवाद की वजह से मृतक काफी परेशान था। बदहवास हालत में मृतक शाम को अपने घर पहुंचा और कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मामले में एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
फ़िलहाल पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।





