Rishikesh: पहाड़ में चट्टान के बीच फंसा गुड़गांव का युवक, SDRF ने बचाया
- ANH News
- 25 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश अपनी दिलचस्प साहसिक खेलों और सुरम्य दृश्यों के लिए जाना जाता है। गुड़गांव, हरियाणा से आए राजीव रंजन ने गंगा किनारे ट्रैकिंग का निर्णय लिया। उनकी यात्रा जल्दी ही एक गंभीर मोड़ ले ली, जब वह एक पहाड़ी चट्टान के बीच फंस गए।
राजीव ने चढ़ाई शुरू की, लेकिन जैसे-जैसे ऊँचाई बढ़ी, उनकी सांसें फूलने लगीं। अंततः, वह एक संकीर्ण चट्टान पर फंस गए, जहां न तो वह वापस लौट सकते थे और न ही आगे बढ़ने का कोई रास्ता था। एक अन्य ट्रैकर ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम, कुछ ही मिनटों में, तपोवन के पास घटनास्थल पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद युवक को चट्टान से निकाल कर जान बचा ली।

गौरतलब है कि गुड़गांव हरियाणा से गंगा किनारे ट्रैकिंग करने पहुंचा एक पर्यटक पहाड़ी के रास्ते सड़क पर चढ़ने लगा। रास्ते में पर्यटक की सांस फूल गई और वह खड़ी चढ़ाई पर एक चट्टान के बीच फंस गया। स्थिति ऐसी बनी कि पर्यटक ना तो वापस नीचे लौट सका और ना ही ऊपर चढ़ सका। ऐसे में किसी व्यक्ति ने पर्यटक को चट्टान पर फंसे हुए देखा तो पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तपोवन के पास घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ के जवानों ने देखा कि पर्यटक खाई में चट्टान पर फंसा हुआ है, जो जान बचाए जाने के लिए मदद की राह देख रहा है। बिना एक पल गंवाए एसडीआरएफ की टीम सुरक्षा उपकरणों के साथ खाई में उतरी और किसी तरह चट्टान पर फंसे युवक को खाई से बाहर निकाल उसकी जान बचाई।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि यदि चट्टान पर उतरने के दौरान जवानों से हल्की सी चूक होती तो युवक चट्टान से फिसल कर गंगा में गिर जाता। जिससे उसकी जान को खतरा होता। युवक की पहचान राजीव रंजन निवासी गुड़गांव हरियाणा के रूप में हुई है। जान बचाए जाने पर पर्यटक ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का आभार व्यक्त किया है।





