Rishikesh: कार सवार युवकों की बदसलूकी, घर के बाहर खड़े लोगों पर चढ़ाई कार, पुलिस ने किया लाइन हाजिर
- ANH News
- 7 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: रानीपोखरी में कार सवार तीन युवकों ने घर के बाहर खड़े लोगों को कुचलने कोशिश की। नशे में आरोपियों ने तेज स्पीड कार चलाते हुए भीड़ पर चढ़ा दी जिसमें माँ-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरा घटनाक्रम:
दरअसल रानीपोखरी में घर के बाहर खड़े होकर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। जिनको शराब के नशे में धुत्त युवकों ने गाली गलौज की। समझाने पर कार सवार युवकों ने सड़क पर खड़े लोगों को कार से कुचलने की कोशिश की। इस घटना में मां बेटे को गंभीर चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। रानी पोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक विक्रम नेगी ने नवीन, सौरभ और पंकज नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
घटना में इस्तेमाल वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। सत्तम नाम का आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। मामला संज्ञान में आने के बाद कड़ी कानूनी करवाई होगी।





