top of page

Rishikesh: कबाड़ी की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश में हीरालाल रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के दौरान एक युवक जिंदा जल गया। जिसका शव पुलिस ने कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक कबाड़ी की दुकान के अंदर कैसे पहुंचा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

ree

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3:30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली कि हीरालाल मार्ग स्थित कबाड़ी की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। बाहर से ताला लगे होने के कारण ताले को तोड़ा गया और शटर खोलकर कबाड़ में लगी आग को भी बुझाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को अंदर एक जले हुए युवक की बॉडी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आई और बॉडी को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में ले गई। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

ree

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार युवक अंदर कैसे पहुंचा। प्रथम दृष्टि दुकान के ऊपरी हिस्से की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी हुई है। संभवत कोई व्यक्ति इस रास्ते से अंदर आया और इस दौरान आग लगने की वजह से चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट सवालों के जवाब मिल पाएंगे। फायर अफसर गिरीश लोनी ने बताया कि आग लगने के कर्म की जांच की जा रही है।

bottom of page