top of page

चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक, गोवा बीच पर गंगा में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 23 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश के गोवा बीच पर नहाते वक्त पंजाब का युवक गंगा की तेज धार में बहा। पंजाब के फाजिल्का के रणवीर (19) पुत्र राजवीर गंगा में बह गया। उत्तराखंड एसडीआरएफ का बचाव अभियान जारी हैं। पंजाब का रणवीर अपने चार साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। जहाँ वह ऋषिकेश के गोवा बीच पर दोस्तों के साथ नहाने के लिए रुका था। जहाँ वह गंगा के तेज बहाव की लहरों में बह गया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा जिसने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।

ree

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र राणा ने बताया कि गंगा का जलस्तर अधिक होने से एसडीआरएफ को रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन डीप डाइवर द्वारा रेस्क्यू की पूरी कोशिशे जारी हैं। वहीं बीते मंगलवार को हरियाणा का युवक गंगा में बहा था जिसका शव बरामद कर लिया गया हैं।

bottom of page