चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक, गोवा बीच पर गंगा में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी
- ANH News
- 23 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश के गोवा बीच पर नहाते वक्त पंजाब का युवक गंगा की तेज धार में बहा। पंजाब के फाजिल्का के रणवीर (19) पुत्र राजवीर गंगा में बह गया। उत्तराखंड एसडीआरएफ का बचाव अभियान जारी हैं। पंजाब का रणवीर अपने चार साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। जहाँ वह ऋषिकेश के गोवा बीच पर दोस्तों के साथ नहाने के लिए रुका था। जहाँ वह गंगा के तेज बहाव की लहरों में बह गया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा जिसने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र राणा ने बताया कि गंगा का जलस्तर अधिक होने से एसडीआरएफ को रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन डीप डाइवर द्वारा रेस्क्यू की पूरी कोशिशे जारी हैं। वहीं बीते मंगलवार को हरियाणा का युवक गंगा में बहा था जिसका शव बरामद कर लिया गया हैं।





