top of page

SSP अजय सिंह का सख्त अभियान, अब नशेड़ियों की थाने में रोज उतारेंगे दारू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

ऋषिकेश: देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर सड़क किनारे सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ऋषिकेश पुलिस ने मंगलवार को 21 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। ऋषिकेश पुलिस द्वारा प्रतिदिन सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/ शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों/ होटलो पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/02/2025 से अब तक कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में खुलेआम शराब पीने वाले कुल 21 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर ₹-5250 / संयोजन शुल्क वसूला गया ।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/ शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है।

bottom of page