ऋषिकेश में दशहरे की धूम, त्रिवेणी घाट पर होगा 60 फीट भव्य रावण का दहन
- ANH News
- 29 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में विजयादशमी पर्व को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। नगर में दशहरा उत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और पूरे शहर में एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बन गया है। इस बार का आयोजन पहले की अपेक्षा और भी अधिक भव्य और दर्शनीय होने जा रहा है।
दशहरे के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर विशाल रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आईडीपीएल स्थित रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के भव्य पुतले तैयार किए जा रहे हैं। इन पुतलों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आए पारंपरिक कारीगर अपनी कला से आकार दे रहे हैं। इस वर्ष 60 फीट ऊँचा रावण, और 50-50 फीट ऊँचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले तैयार किए जा रहे हैं, जो अपनी विशालता और कलात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीकात्मक संदेश दिया जाएगा। त्रिवेणी घाट पर गंगा किनारे होने वाला यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी शहरवासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।
नगर की विभिन्न रामलीला समितियाँ और स्वयंसेवी संगठन मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। पुतला निर्माण के साथ-साथ मंच सज्जा, रामलीला मंचन, और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ भी युद्धस्तर पर चल रही हैं।
इस बार का दशहरा समारोह सिर्फ परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि जनसामान्य को अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला एक सजीव सांस्कृतिक उत्सव बनने जा रहा है।





