top of page

ऋषिकेश प्रेस क्लब को मिला नया मुखिया, सर्वसम्मति से दीपक सेमवाल बने अध्यक्ष

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश। प्रेस क्लब ऋषिकेश को अब अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। बुधवार को आईएसबीटी परिसर स्थित क्लब भवन में आयोजित एक विशेष बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दीपक सेमवाल को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन के साथ ही क्लब में नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक माहौल का संचार देखा गया।


गौरतलब है कि क्लब के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल के अक्टूबर 2024 में असामयिक निधन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। इस अंतराल में राजीव खत्री ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन किया। अब, दीपक सेमवाल के अध्यक्ष पद पर चयन से क्लब को स्थायित्व और नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


बैठक के दौरान आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) को लेकर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी ने जानकारी दी कि इस बार ध्वजारोहण कार्यक्रम नगर निगम ऋषिकेश के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय और एकजुटता का प्रतीक होगा।


क्लब के महामंत्री विनय पांडेय ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे 15 अगस्त को समय पर उपस्थित होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लें, ताकि यह आयोजन स्मरणीय और गरिमामय बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता जगत का यह साझा पर्व, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के संदेश को और भी प्रभावशाली ढंग से सामने लाएगा।

bottom of page