top of page

ड्रेनेज सिस्टम न होने का खामियाजा भुगत रहे ऋषिकेशवासी, हल्की बारिश में सड़कें नदी में तब्दील

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 12 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: तेज बरसात के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा के साथ-साथ सहायक नदियां भी उफान पर हैं। खारास्रोत और चंद्रभागा नदी भी तेज बहाव में बह रही हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा घाट और तटों से भी ऊपर तक बहने लगी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी घाटों पर जल पुलिस, आपदा राहत दल के जवान मुस्तैद हैं।


वहीं शहरवासी बीते कई सालों से ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे हैं। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से हल्की सी बारिश होते ही शहर की सड़के नदी बन जाती है। नगर निगम से स्थानीय लोगों द्वारा कई बार ड्रेनेज सिस्टम बनाने की मांग की गई हैं। लेकिन लोगों की मांग परवान चढ़ती हुई दिखाई नहीं दे रही है।

ree

बरसात में सबसे ज्यादा खराब स्थिति त्रिवेणी घाट चौक से देहरादून तिराहे के बीच बनी है। जहां जीवनी माई रोड से आने वाला पानी का सैलाब लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके अलावा कोयल घाटी और पुरानी चुंगी के बीच जल भराव को लेकर स्थिति बेहद ज्यादा खराब है। त्रिवेणी घाट को जाने वाली आंतरिक सड़कों पर भी हल्की सी बारिश होने पर नदी के जैसा नजारा दिखाई देता है।

गंगानगर और शांति नगर की स्थिति जलभराव को लेकर और भी अधिक चिंताजनक है। इन सभी इलाकों में हल्की सी बारिश होने पर लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुस जाता है। शहर में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से इन क्षेत्रों में नजारा ऐसा दिखाई दिया जैसे की सड़कों पर नदी बह रही हो। बारिश रुकने के कई घंटे बाद भी इन इलाकों में पानी के निकासी नहीं हुई। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

bottom of page