उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने पलटी सचिव की मेज, माइक तोड़ा, कार्यवाही दो बार स्थगित
- ANH News
- 19 अग॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 20 अग॰

गैरसैंण (भराड़ीसैंण), 19 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हुई। सत्र के पहले ही दिन सदन में विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा।
विपक्षी विधायकों ने आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और पंचायत चुनावों में धांधली जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर तीखे हमले किए। विरोध प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सचिव की मेज पलटने और माइक तोड़ने तक की कोशिश की। इस दौरान कार्यसूची की प्रतियां भी फाड़कर फेंकी गईं।
कार्यवाही की शुरुआत और श्रद्धांजलि-
सत्र की शुरुआत में सदन ने पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन को संबोधित किया। हालांकि कांग्रेस विधायकों के हंगामे के चलते सीएम की टेबल का माइक खराब हो गया, जिससे उन्हें पीछे की सीट से बोलना पड़ा।
विपक्ष का वेल में हंगामा और धरना-
मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने "सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी" जैसे नारों के साथ विरोध जताया। नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक वेल में बैठकर धरने पर डटे रहे। उन्होंने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की, जिसे अस्वीकार किए जाने पर प्रदर्शन और तेज हो गया।
विरोध के दौरान:
वेल में कार्यसूची फाड़ी गई
सचिव की मेज पलटने का प्रयास किया गया
माइक को नुकसान पहुंचाया गया
विधानसभा की संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई
स्पीकर की फटकार और कार्यवाही स्थगित
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्षी विधायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा-"आप राज्य की जनता के वोट से यहाँ पहुंचे हैं। यह सदन और इसकी संपत्ति राज्य की है। इसका अपमान न करें।"
लगातार हंगामे को देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 3 बजे तक, फिर दोबारा आधा घंटे के लिए स्थगित कर दिया।
पहले दिन पेश होगा अनुपूरक बजट और नौ विधेयक-
मानसून सत्र के पहले दिन राज्य सरकार द्वारा 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट वित्त मंत्री सुबोध उनियाल के माध्यम से सदन में पेश किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा आठ अन्य विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
अब तक की कार्यवाही की मुख्य बातें:
सत्र की शुरुआत श्रद्धांजलि से हुई
प्रश्नकाल में बाधा, शून्यकाल में भी हंगामा जारी
दो बार कार्यवाही स्थगित
विपक्ष की नारेबाजी और वेल में धरना
विधानसभा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर स्पीकर नाराज
विपक्ष ने सरकार पर आपदा प्रबंधन, पंचायत चुनाव में धांधली और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अपने पहले ही दिन राजनीतिक टकराव का केंद्र बन गया है। विपक्ष जहां जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष के व्यवहार को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन बता रहा है।





