top of page

ऋषिकेश की साक्षी ने प्रदेश का नाम किया रोशन, जीता स्वर्ण पदक

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 9 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश की साक्षी ने 9वें राष्ट्रीय व्हीलचेयर बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में गोल्ड पदक जीत कर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है.


दरअसल ग्वालियर में आयोजित 9वें राष्ट्रीय व्हीलचेयर बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में ऋषिकेश की साक्षी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. साक्षी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के दो प्रारूप थे और दोनों में उसने गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में भारत के सात जोनल टीमों में से उन्होंने फाइनल में मणिपुर के साथ बाजी खेली थी. साक्षी ने बताया उनका टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी के रुप में भी चुनाव हुआ है.


इसके साथ ही साक्षी ने डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश का आभार जताया जिसने उसे लंबे समय तकणविद्यालय परिसर में बने बास्केटबॉल कोर्ट में अभ्यास कराया गया.

bottom of page