top of page

कावड़ मेले में उत्कृष्ट योगदान के लिए SDRF के 80 जवानों को किया सम्मानित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 7 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

कांवड़ मेले के दौरान अद्वितीय सेवाएं और सराहनीय कार्य करने वाले राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के 80 जवानों को मंगलवार को SDRF मुख्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जवानों की निष्ठा, साहस और तत्परता की खुले दिल से सराहना की गई।


सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में भी बिना थके, बिना डरे अपनी ड्यूटी निभाई और 154 कांवड़ियों की जान बचाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने बताया कि SDRF ने मेले के दौरान न केवल राहत और बचाव कार्यों को कुशलतापूर्वक अंजाम दिया, बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा और सहयोग प्रदान करने में भी उत्कृष्ट सेवा दी।


सम्मान समारोह के दौरान सेनानायक ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि,

"आप सभी ने जिस प्रतिबद्धता और सेवा भावना के साथ काम किया है, वह न केवल बल के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए भी गर्व का विषय है।"


उल्लेखनीय है कि कांवड़ मेला हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, और इस दौरान सुरक्षा, आपात राहत तथा मार्गदर्शन के लिए SDRF की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। बल के जवानों ने दुर्घटनाओं, जल में बहाव, बीमारियों और अन्य आपात स्थितियों में तत्काल रिस्पॉन्स देकर कई लोगों की जान बचाई।


समारोह में सभी 80 जवानों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने इस अवसर पर बल के उद्देश्यों और सेवाभाव की शपथ भी दोहराई।

bottom of page