अब मोबाइल वैन खोजेगी टीबी के मरीजों को, मिलेगी जाँच की सुविधा
- ANH News
- 23 जन॰
- 2 मिनट पठन

Almora: रुद्रपुर जिले में अब मोबाइल वैन के माध्यम से क्षय रोग (टीबी) के मरीजों की पहचान की जाएगी। इस वैन में एक्सरे और बलगम जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे टीबी के मरीजों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा। इस पहल का शुभारंभ सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया, और वैन को ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया।
हाल ही में, जिले के भ्रमण के दौरान प्रबंधन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया ने सीएमओ को दूरस्थ इलाकों में टीबी की निशुल्क जांच और एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके परिणामस्वरूप, अपोलो फाउंडेशन की सहायता से जिले को मोबाइल टीबी वैन प्राप्त हुई है, जो अब टीबी नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस वैन में पोर्टेबल एक्सरे कैमरा और ट्रू-नॉट मशीन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जो टीबी का पता लगाने में सहायक होंगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस वैन में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के स्वास्थ्य कर्मी और अपोलो फाउंडेशन के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। मोबाइल वैन के माध्यम से जिले के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) और एएनएम (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) की सहायता से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। टीबी के संभावित मरीजों की बलगम और एक्सरे जांच की जाएगी, और मरीजों को उपचार की उचित व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान फार्मेसी अधिकारी बीएन बेलवाल, टीबी नियंत्रण केंद्र के कर्मचारी, अपोलो फाउंडेशन के राज्य प्रबंधक मनीष कुमार और राज्य समन्वयक अभिषेक कुमार भी मौजूद थे।
यह कदम टीबी नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा, जिससे जिले के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोग भी टीबी की पहचान और इलाज से वंचित नहीं रहेंगे।





