नीलकंठ यात्रा मार्ग पर लगे शिविरों में भोले के भक्तों को मिल रही तत्काल चिकित्सा सेवा
- ANH News
- 16 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश/यमकेश्वर: श्रावण मास में नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन को आ रहे हजारों शिवभक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रा मार्ग पर विशेष pllpकी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास खंड यमकेश्वर अंतर्गत नीलकंठ मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर मौनी बाबा, धांधलापानी, नीलकंठ, पुण्डरासू, वानप्रस्थ, बाघखाला, गरुड़चट्टी, लक्ष्मण झूला और पीपलकोटी में कुल 9 स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किए गए हैं। इन शिविरों में अब तक कुल 8,399 शिवभक्तों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
विशेष रूप से 14 जुलाई को लगे शिविरों में 3,508 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों की बुखार, उल्टी-दस्त, सांस फूलने, दुर्घटना में चोट लगने और उच्च रक्तचाप जैसी आम शिकायतों की जांच की। इन शिविरों में तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी को आवश्यक प्राथमिक उपचार और परामर्श उपलब्ध कराया।
एसीएमओ डॉ. राजीव कुमार ने जानकारी दी कि अब तक जांच किए गए किसी भी मरीज को गंभीर स्थिति में रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। सभी मरीजों का सफलतापूर्वक मौके पर ही उपचार कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल विशेषकर नीलकंठ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ और कठिन यात्रा मार्ग को देखते हुए की गई है, जिससे शिवभक्तों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके।





