श्यामपुर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण, उच्चस्तरीय टर्न आउट और कार्यशैली की मिली प्रशंसा
- ANH News
- 4 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

हरिद्वार: 02 अक्टूबर 2025।। क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार, शिशुपाल सिंह नेगी ने थाना श्यामपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना पहुंचने पर सलामी गार्ड द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया। सलामी गार्ड के साथ ही सभी नियुक्त कर्मियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें अधिकारी ने उच्चस्तरीय टर्न आउट पाया और पुलिस कर्मचारियों की तत्परता और अनुशासन की प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में उपलब्ध शस्त्र, गोलाबारूद एवं अन्य सरकारी संपत्तियों की गहन जांच की गई। हथियारों को अधीनस्थ कर्मियों से खुलवाकर सावधानीपूर्वक मिलान किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न रह सके। साथ ही क्राइम किट बॉक्स को आपराधिक घटनाओं में अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए गए, ताकि मामले की त्वरित और प्रभावी जांच सुनिश्चित हो सके।

थाने में रखे अभिलेखों और प्रकरण प्रविष्टियों की भी समीक्षा की गई। क्षेत्राधिकारी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष बल देते हुए विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि शिकायतें निर्धारित समयावधि में निपटाई जा सकें। मालगृह का निरीक्षण करने पर पाया गया कि वह मुकदमों के अनुसार सुव्यवस्थित और सुरक्षित था तथा वर्षवार कॉलम में सभी प्रविष्टियां पूर्ण और अद्यतन थीं।
112 कॉल रिस्पॉन्स टाइम को तेज करने पर जोर दिया गया, ताकि आपात स्थिति में पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया दे सके। थानाध्यक्ष को मेस में भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने, नियमित पीटी और व्यायाम कराए जाने तथा कर्मचारियों की शारीरिक फिटनेस और टर्न आउट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान थाना श्यामपुर के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक मनोज शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे। क्षेत्राधिकारी ने सभी को उनके दायित्वों का पालन निष्ठा और लगन के साथ करने हेतु प्रेरित किया।





