top of page

गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ेगा सिंगटाली पुल, मुख्यमंत्री धामी ने दी 57 करोड़ की मंजूरी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 अग॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 21 अग॰

ree

उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के बीच संपर्क सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित परियोजना के रूप में सिंगटाली पुल का निर्माण अब जल्द शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परियोजना के लिए कुल 57 करोड़ 5 लाख 25 हजार रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कौडियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग पर गंगा नदी पर बने इस पुल के निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।


मुख्यमंत्री की पहल से शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया:

मुख्यमंत्री धामी ने अपनी पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप, इस पुल के निर्माण को लेकर आवश्यक शासन स्तर की स्वीकृति प्रदान की है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे इस परियोजना से जुड़ी सभी बाधाएं दूर हो गई हैं और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा।


सिंगटाली पुल का तकनीकी विवरण:

यह पुल लगभग 150 मीटर लंबा होगा और इसे कौडियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग के एक किलोमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस पुल के बनने से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा, जिससे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को भी बड़ा लाभ मिलेगा।


मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश और व्यय-वित्त समिति की स्वीकृति:

मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय-वित्त समिति ने इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी थी। इससे स्पष्ट होता है कि इस परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है और इसे नियत समय में पूरा करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।


सीएम पुष्कर सिंह धामी का संदेश:

मुख्यमंत्री धामी ने कहा,

“सिंगटाली पुल की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी। इस पुल के निर्माण से गढ़वाल-कुमाऊं के मध्य सड़क संपर्क और भी मजबूत होगा। हम तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ करेंगे और इसे निर्धारित समय में पूरा करने का पूरा प्रयास रहेगा।”

bottom of page