top of page

रोजी-रोटी का सवाल है साहब, हमारी भी तो सुनो... ठेली संचालकों की प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 30 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: एम्स रोड पर काली कमली बगीचे के बाहर ठेली संचालकों ने प्रशासन से अतिक्रमण पर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर संचालकों ने अपनी ठेलियों को अतिक्रमण के नाम पर उजड़ने से बचाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा शिवाजी नगर तिराहे को नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास जीरो जोन के तहत अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को दोहराया है।

ठेली संचालकों ने अपनी मांग पूरी करने के संबंध में आज काली कमली बगीचे के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रशासन से मांगों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की।


ठेली संचालकों का नेतृत्व कर रहे यशवंत रावत ने शिवाजी नगर तिराहे पर जीरो जोन का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों पर क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप भी लगाया है। मामले में वायरल एक ऑडियो की जांच पुलिस से करने की मांग की है।


यशवंत रावत ने बताया कि इस मांग के संबंध में वह कोतवाली पुलिस को पहले ही तहरीर दे चुके हैं। जिसके बाद कुछ असामाजिक लोगों ने उनकी ठेली को सड़क पर पलट दिया। इस संबंध में भी उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हुई है।

bottom of page