हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा नीलकंठ, सावन सोमवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- ANH News
- 22 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: सावन के पावन सोमवार पर नीलकंठ महादेव धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में करीब 6.5 लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। अब तक करीब 50 लाख श्रद्धालु इस पावन धाम में जल अर्पित कर चुके हैं।
रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। पैदल मार्ग हो या मोटर मार्ग—हर ओर "हर-हर महादेव" के जयघोष गूंजते रहे। गंगा घाटों और किनारों पर भी शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिली।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस-प्रशासन ने ड्रोन कैमरों की सहायता से पूरे मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी। नगर निगम, पालिका, पंचायतों की पार्किंगों में दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।
हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों को विशेष मार्गों से नियंत्रित तरीके से भेजा गया। श्यामपुर चौकी से बाईपास, नटराज चौक, भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड़, तपोवन तिराहा और ब्रह्मपुरी होते हुए श्रद्धालुओं को नीलकंठ धाम की ओर रवाना किया गया।
कुछ यात्रियों को आईडीपीएल गोलचक्कर से होते हुए बैराज मार्ग, तो कुछ को चंद्रभागा पुल से आईएसबीटी होते हुए भेजा गया। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को गरूड़चट्टी पुल से बैराज होते हुए हरिद्वार की ओर भेजा गया।





