ज्योति विशेष स्कूल में किया पौधारोपण, गिफ्ट पाकर गदगद हुए बच्चे
- ANH News
- 25 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में ज्योति विशेष विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत और जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल पहुंचे। इस दौरान ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान एवं तनु तेवतिया भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय महामंत्री ने स्पेशल स्कूल के बच्चों को उपहार देकर उन्हें पर्यावरण की महत्वता बताई।

राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों में अलग-अलग टैलेंट हैं। ये बच्चे अपनी काबिलियत के हुनर से नवाजे गए हैं जोकि एक अपने-अपने क्षेत्र का नाम जरूर चमकाएंगे। आज का पौधारोपण पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश हैं। कार्यक्रम के दौरान दीप्ती रावत, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, मेयर शंभू पासवान और पार्षद तनु तेवतिया ने बच्चों को उपहार बांटे जिन्हें पाकर विशेष बच्चों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान देखने को मिली। पौधरोपण के कार्यक्रम में दिनेश सती, दीपक धमीजा, मनोज ध्यानी, सतीश सिंह, कविता शाह, दीपक बिष्ट मौजूद रहें।





