top of page

ऋषिकेश से गोरखपुर तक के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 5 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यात्रा को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को भी राहत देने का निर्णय लिया हैं. 21 जून से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन (04304) का संचालन किया जा रहा हैं. ये ट्रेन शनिवार को दोपहर 3:20 बजे योगनगरी रेलवे स्टेशन से चलेगी।


इसके अलावा दो ओर ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा हैं. एक ट्रेन (07364) हुबली तक के लिए प्रत्येक गुरूवार को सुबह 6:15 बजे रवाना होती है जोकि 29 सितंबर तक संचालित होगी। एक 04302 मुजफ्फरपुर तक संचालित हो रही है और ये मंगलवार को अपरान्ह 3:20 बजे चलती है जोकि 15 जुलाई तक संचालित होगी।

bottom of page