top of page

कावड़ मेला सुरक्षा व्यवस्थाओं पर SSP लोकेश्वर सिंह की नजर, धरातल पर उतरकर कर रहे मॉनिटरिंग

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: नीलकंठ महादेव मंदिर की यात्रा में पंचक लगने के बावजूद देशभर से कांवड़ियों का आगमन लगातार जारी है। कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह स्वयं यहां धरातल पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार सोमवार की शाम तक करीब साढ़े नौ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर चुके है।


हर साल की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में महादेव की भक्त श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा श्री नीलकंठ कावड़ मेले की सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्वयं मेला क्षेत्र में पहुंचकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधाओं एवं यात्रा मार्ग की सुगमता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है।


एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कावड़ यात्रा मार्गों, कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग पॉइंट्स, पार्किंग स्थल, व चिकित्सा सहायता केंद्रों एवं संवेदनशील स्थलों का स्वयं धरातल पर उतरकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान कर रहे हैं।

bottom of page