top of page

ITBP के जवानों को बांधा रक्षासूत्र, देशरक्षा का लिया संकल्प

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आईटीबीपी के जवानों को रक्षासूत्र बांधे और जवानों से देश की रक्षा का संकल्प लिया। जवानों ने भी छात्राओं को अपनी जान से बढ़कर देश की रक्षा करने का वादा दिया।


रक्षाबंधन के उपलक्ष में आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईटीबीपी के जवानों को बुलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल उमाकांत पंत, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक गौरव वार्ष्णेय, डॉ शशि कंडवाल और आईटीबीपी के जवानों ने दीप प्रज्वलित करके किया।


इस अवसर पर जवानों ने कहा कि वह अपने घर परिवार से दूर सरहदों पर देश की रक्षा करने में लगे हैं। ऐसे में शहरवासियों से ही उन्हें परिवार का प्यार मिलता है। आज जिस प्रकार से उनकी कलाइयों पर छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधे हैं तो उन्हें बहनों की कमी महसूस नहीं हो रही है। छात्राओं ने राखी बांधने के साथ भगवान से आईटीबीपी भाइयों की लंबी आयु की प्रार्थना की।


मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि कार्यक्रम में तीज और राखी निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

bottom of page