top of page

पर्यावरण प्रहरी सूरज नेगी को राष्ट्रपति भवन में मिला राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में "इको विकास समिति - नीर झरना" के अध्यक्ष श्री सूरज सिंह नेगी को पर्यावरण संरक्षण एवं विकास के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।


इस गरिमामय समारोह में महामहिम राष्ट्रपति की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री एवं अनेक केंद्रीय मंत्रीगण भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान श्री नेगी को एक शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।


राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने श्री नेगी द्वारा पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण एवं जैव विविधता की रक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने "नीर झरना" संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और इन कार्यों को भविष्य में और विस्तार देने का सुझाव भी दिया।


श्री नेगी ने सम्मान प्राप्त करने के उपरांत यह सम्मान सम्पूर्ण संस्था, क्षेत्रवासियों तथा उन सभी पर्यावरण प्रेमियों को समर्पित किया, जो निरंतर प्रकृति संरक्षण हेतु कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान उनकी जिम्मेदारियों को और बढ़ाता है और उन्हें नए उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।


यह समारोह न केवल पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि प्रकृति की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जाता है।

bottom of page