top of page

ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 17 सित॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 18 सित॰

ree

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ो मरीजों ने लाभ उठाया। इसके अलावा दिव्यांगजनों ने अपने दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र भी हासिल किये।


मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिवस को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का स्लोगन भी देशवासियों को दिया है। इसी कड़ी में पूरे देश में जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं। मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम उद्बोधन भी सांसद के साथ मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने ऑनलाइन सुना।

bottom of page