top of page

ऋषिकेश में कांवड़ यात्री की रहस्यमयी मौत, शरीर पर मिले नीले निशान

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: जींद, हरियाणा का 15 वर्षीय कांवड़ यात्री अर्जुन सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। घटना शनिवार सुबह ऋषिकेश के पोस्ट ऑफिस पार्किंग के पास एक खाली मैदान में हुई, जहाँ युवक की शवावस्था में पहचान हुई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर नीले निशान पाए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मौत जहरीले जीव के काटने से हुई है।


पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक पोस्ट ऑफिस पार्किंग के पीछे स्थित खाली मैदान में बेहोशी की हालत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह, पुत्र राजवीर सिंह, निवासी ग्राम निर्जन, थाना जींद सदर, जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई।


अर्जुन अपने गांव से लगभग 15 साथियों के साथ गंगा जल लेने के लिए कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार के लिए निकला था। शनिवार को सभी कांवड़िये साढ़े नौ बजे के करीब ऋषिकेश स्थित पोस्ट ऑफिस पार्किंग पर पहुंचे। वहां पर सभी शौच के लिए पार्किंग के निकट ही खाली मैदान की ओर गए। अर्जुन भी शौच के लिए मैदान की ओर गया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद वह वापस नहीं लौटा। साथी उसे खोजने निकले तो उसे मैदान में मुंह के बल पड़ा मृत अवस्था में पाया।


प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक के शरीर पर नीले रंग के निशान मौजूद थे, जो जहरीले जीव के काटने के संकेत हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और मामले की गहन जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और किसी भी तरह की संदिग्धता को लेकर शीघ्र खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

bottom of page