आबकारी टीम लगातार कर रही है शराब तस्करों की धरपकड़, कच्ची शराब की बिक्री करते एक युवक गिरफ्तार
- ANH News
- 30 जून
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: आबकारी टीम ऋषिकेश का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी हैं. टीम ने 30 जून सोमवार की सुबह मनसा देवी जंगल में एक युवक को कच्ची शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सोनू पुत्र गोपी निषाद,निवासी बड़ाफतवारा पोस्ट बिजोरिया थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को अवैध कच्ची शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से 150 पाउच प्रत्येक पाउच .5 लीटर कुल 75 बल्क लीटर जब्त कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आबकारी टीम निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीम ने मनसा देवी जंगल में सोनू नामक युवक को कच्ची शराब बिक्री करते हुए धर दबोचा हैं। अभियुक्त सोनू पुत्र गोपी निषाद,निवासी बड़ाफतवारा, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से 150 पाउच प्रत्येक पाउच .5 लीटर कुल 75 बल्क लीटर जब्त। युवक के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं।
नशे के खिलाफ जारी अभियान में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, दीपा आशीष चौहान आदि इस मुहीम में शामिल रहे।





