धराली त्रासदी के घायल जवानों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया
- ANH News
- 8 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: धराली आपदा में घायल हुए आर्मी के जवानों को उपचार के लिए जॉलीग्रांट से सड़क मार्ग होते हुए ऋषिकेश एम्स लाया गया। जहां ट्रामा सेंटर में घायल जवानों का इलाज प्राथमिकता से शुरू किया गया है। घायल जवानों के सभी मेडिकल टेस्ट कराए गए।
एम्स के डायरेक्टर मीनू सिंह ने बताया कि धराली आपदा प्रभावी तो पीड़ितों और घायलों की मदद के लिए एम्स पूरी तरीके से तैयार है। इसी कड़ी में उत्तरकाशी से आर्मी के तीन जवानों को घायल अवस्था में एम्स की इमरजेंसी में लाया गया। यहां ट्रामा सेंटर में घायलों को भर्ती किया गया है। उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। जरूरत के हिसाब से उनके मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर उनको और ज्यादा बेहतर ट्रीटमेंट दिया जाएगा
फिलहाल सभी आर्मी के जवान बातचीत करने की स्थिति में है। समय अनुसार उनके हेल्थ का बुलेटिन भी जारी होगा। जो घायल एम्स में भर्ती कराए गए हैं। उनके नाम 32 वर्षीय वीरेंद्र, 42 वर्षीय राम प्रताप और 24 वर्षीय शिवांश है। वीरेंद्र और रामप्रताप आर्मी और शिवांश अग्नि वीर का जवान है।





