top of page

श्रम विभाग ने दो बालश्रमिकों का रेस्क्यू किया, नाबालिगों से काम करवाना पड़ सकता महंगा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश के कई इलाकों में श्रम विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान त्रिवेणी घाट और आईडीपीएल की एक दुकान पर नाबालिग काम करते हुए मिले। नाबालिगों से काम कराने पर श्रम अधिकारी आनंद ने व्यापारियों को फटकार लगाई और नाबालिगों को अपने संरक्षण में लिया। श्रम अधिकारी ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ नाबालिगों से बाल श्रम कराने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

ree

श्रम अधिकारी आनंद ने बताया कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर एक कपड़े की दुकान पर 13 साल की बच्ची और आईडीपीएल में एक इंटीरियर की दुकान पर 11 साल के लड़के को रेस्क्यू किया गया है। इस बाबत दोनों नाबालिगों के परिजनों को सूचित कर दिया है। दोनों नाबालिगों को काउंसलिंग देने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके लिए जो भी सरकार की योजना होगी उसका लाभ भी विभाग की ओर से दिलाने का प्रयास रहेगा।

bottom of page