कांवड़ियों के भेष में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद
- ANH News
- 1 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश, मुनिकीरेती। सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा की आड़ में आपराधिक मंसूबे लेकर पहुंचे तीन शातिर चोरों को मुनिकीरेती पुलिस ने दबोच लिया। ये तीनों आरोपी कांवड़ियों का वेश धारण कर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के इरादे से आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की है।
यह गिरफ्तारी एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन कालनेमि" के तहत हुई। ऑपरेशन का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करना है। मुनिकीरेती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को तीन कांवड़ियों पर संदेह हुआ, जो बिना नंबर प्लेट की बाइक और स्कूटी पर सवार थे।
जब पुलिस टीम ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका और पूछताछ की, तो तीनों युवक घबरा गए और इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो तीनों ने चोरी की नीयत से कांवड़ियों के वेश में आने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में उन्होंने यह भी कबूला कि उनके पास मौजूद वाहन चोरी के हैं।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी तरुण, प्रहलाद और अंकित के रूप में हुई है, जो बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। तीनों पर दिल्ली और आसपास के राज्यों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अंकित पर-10
प्रहलाद पर-7
तरुण पर-4 मामले दर्ज हैं।
ये आरोपी अपने महंगे शौक और ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों की भीड़ का फायदा उठाकर ऐसी ही वारदातें करते हैं, ताकि किसी को संदेह न हो। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अतिरिक्त मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं, जो उन्होंने कुछ दिन पहले चोरी की थीं।
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल:
इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान,
तपोवन चौकी प्रभारी प्रवीन रावत,
उप निरीक्षक सचिन पुंडीर,
सहित अन्य कर्मियों को एसएसपी ने ₹10,000 का नगद इनाम देकर सम्मानित किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से जुड़े अन्य चोरियों का भी खुलासा जल्द होगा।