top of page

Rishikesh: पत्थर पर आराम फरमाते तीनों गुलदार, दहशत में ग्रामीण

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 17 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: ठांगर गांव के समीप आमकाटल तोक इलाके में मंगलवार की दोपहर तीन गुलदारों के एक साथ दिखाई देने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ये गुलदार सड़क किनारे पत्थरों पर आराम करते हुए देखे गए, जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।


घटना मंगलवार अपराह्न करीब 3 बजे की है जब कुछ ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने खेतों की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर अचानक तीन गुलदारों पर पड़ी, जो सड़क किनारे खुले में लेटे हुए थे। स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने तुरंत अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। संयोग से उसी समय वहां से एक वाहन गुजर रहा था। वाहन में सवार लोगों ने उतरकर पत्थर फेंककर और शोर मचाकर गुलदारों को डराने की कोशिश की। इसके बाद तीनों गुलदार उठकर जंगल की ओर भाग गए।


ग्रामीण कुलदीप नेगी ने बताया कि गनीमत रही कि गुलदारों ने किसी मवेशी या व्यक्ति पर हमला नहीं किया। लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार गांव के लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि गुलदारों की बढ़ती आवाजाही के कारण अब बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगने लगा है। पहले भी कई बार गुलदारों द्वारा मवेशियों को शिकार बनाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। गांववासियों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।


इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी लालढांग रेंज, विपिन जोशी ने कहा,


"ठांगर गांव में गुलदार दिखाई देने की घटना संज्ञान में ली गई है। जल्द ही क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों में भय की स्थिति ना बने।"

bottom of page